Top 10 Hindi poetry on love हिंदी कविताएं
Beautiful Poetry in Hindi about Life, Love, sad and Bewafa. हिंदी कविताएं ( Hindi Poetry ). Friends if you need Trending Poetry in Hindi Please visits our website by clicking on this link.
1).. Hindi poetry on love
लव तुमसे क्यों और कैसे हुआ
इन सब बातों से परे हुआ
हाँ मुझे तुमसे लव हुआ है
मजहब जात और कायदो से आगे
दो तरफ़ा लव के इरादों से आगे
चाँद सूरज सितारों के आगे
मेरी प्रभु की इवादत
हर अरदास के आगे
वेपरवाह बेपनाह वेवजह से हुआ है
मुझे तुमसे ऐसा लव हुआ है
जूनून की सहादत पर
बेकरारी की आहट तक
कयामत की चौखट पर
और इन्तजार की हद तक
बेवाक गुस्ताक जान निसार सा हुआ है
मुझे तुमसे ऐसा लव हुआ है
2).. Poetry Love Story in Hindi
नजर बीरान है मेरी अभी तक
तेरी रिक्शा नहीं गुजरी अभी तक.
कसम देना नहीं छोड़ा किसी ने
मेरी सिगरेट नहीं छूटी अभी तक।
बहुत बूढी है खामोसी हमारी
मगर ऊँचा नहीं सुनती अभी तक।
अगर कुछ इसक जैसी बात होती
पकड़ जाती ये बीमारी अभी तक।
3).. Poetry On Sad Love in hindi
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको।
नजर न आई तो उसकी तलाश में रहना
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको।
वो सादा खून था ज़माने का गम समझता क्या
हवा के साथ चला ले उडी हवा उसको।
वो अपने बारे में कितना है खुश नुमा देखो
जब उसको मैं भी न देखु तो देखना उसको।
4).. Best Hindi poetry on love
तेरी कैद से मैं यूँ रिहा नहीं हुआ
मेरी ज़िंदगी तेरा हक़ अदा नहीं हो रहा।
मेरा मोसमो से फिर गिला है फज़ुल है
तुझे छूकर भी अगर मैं हरा नहीं हो रहा।
तेरे जीते जागते और कोई मेरे दिल में है
मेरे दोस्त क्या ये बहुत बुरा नहीं हो रहा।
कोई शायरी है जो मैं चाह कर भी न लिख सका
कोई वाकिया है जो रहनुमा नहीं हो रहा।
मेरा इल्म है की मेरी कस्तियो में सीग़ाफ है
जब भी पार जाने का होंसला नहीं रहा।
5).. Love Hindi Poetry
हर बात पे कहते हो की मुमकिन ही नहीं है
लगता है मेरे रस्ते की दिवार तो तुम हो।
बीमार समझ के मुझे हँसते हो बहुत तुम
महसूस ये होता है की बीमार तो तुम हो।
बेमोल ही दिख जायेंगे हो जाएंगे अनमोल
सुनते हैं की इस बात खरीदार तो तुम हो।
माना की गुनहगारे मोहब्बत मैं हु लेकिन
तुम गौर करो असली गुनहगार तो तुम हो।
लोगो से छुपाऊं भी तो किस तरह छुपाऊ
मैं एक खबर लेकिन अखबार तो तुम हो।
6).. Best Hindi Poetry 2022
मिलने की वो मुझसे पल भर भी नहीं मिलता
दिल उससे मिला जिससे मुकद्दर नहीं मिलता।
आखिर का वैहसातो का सलीखा सा हो गया
चलते रहे तो रास्ता अपना सा हो गया।
थे आईनो में हम तो कोई देखता न था
आईना क्या हुए की तमाशा सा हो गया।
आईने में चेहरा नुमायी का देखना
7).. 2002 ki sabse best porty
यहाँ आँख जब उठायी तो पर्दा सा हो गया।
गुजरा था कब इधर से उमीदो का ये हुजूम
इतने दिए जले की अँधेरा सा हो गया
यूँही दिल दही को दिन भी हुआ रात भी हुयी
गुजरी कहा थी उम्र गुजरा सा हो गया
हर शाम एक मलालत सी आदत हो गयी
मिलने की इंतजार भी मिलना सा हो गया
आखिर का वैहसातो का सलीखा सा हो गया
चलते रहे तो रास्ता अपना सा हो गया।
8).. Love poetry in hindi
वो लोग बहुत खुशकिस्मत थे
जो इसक को काम समझते थे
या काम से आसिकी रखते थे।
हम जीते जी मसरूफ रहे
कुछ इसक किया कुछ काम किया
काम इसक के आरे आता रहा।
और इसक से काम उलझता रहा
फिर आखिर तंग आकर हमने
दोनों को अधूरा छोड़ दिया।
9).. Beautiful Hindi poetry of love
नज़र नज़र से मिलाना बहुत ज़रूरी था
हमारा वजद में आना बहुत ज़रूरी था।
बदन में खून की गर्दिस बहुत ही मद्धम थी
उसे गले से लगाना बहुत ज़रूरी था।
यहाँ तो मान रहे थे सभी खुदा तुमको
तुम्हारा सामने आना बहुत ज़रूरी था।
किसी ने पूछ लिया था गजल के बारे में
तुम्हारा नाम बताना बहुत ज़रूरी था।
10).. Pyari poetry hindi me
आईने के साथ प्यारा था कभी
एक चेहरे पर गुजारा था कभी।
ये मेरे घर की फजा को क्या हुआ
कब यंहा मेरा तुम्हारा था कभी।
कैसे तुकड़ो में उसे कर लू कबूल
जो मेरा सरे का सारा था कभी।