| |

GoDaddy Domain kaise kharide Video

Godaddy Domain  कैसे खरीदें – आप अपनी खुद की website यां ब्लॉग बनाना चाहते है, लेकिन आप कंफ्यूज हैं की Best Domain Name कहां से खरीदें, कैसा डोमेन खरीदें। डोमेन नेम रेजिस्टर करने के लिए क्या करना चाहिए, डोमेन से रिलेटेड आपके सभी querry के सलूशन इस आर्टिकल में  दिए है।

godaddy domain kaise kharide

 हिंदी वेबसाइट के लिए कौन सा Domain बेस्ट रहेगा। डोमेन से रिलेटेड आपके हर सवाल का answer हमारी वेबसाइट से मिल जायेगा।

डोमेन नाम Buy से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. एक SEO Domain कैसे खरीदें।  दोस्तों किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हम पूरी Planning के साथ शुरआत करते है।

 ठीक उसी तरह Online बिजनेस में भी आपको पूरी SEO Planning के साथ ब्लॉग्गिंग की दुनिया में उतरना चाहिए. आप किस निचे पर ब्लॉग लिखोगे, आपके ब्लॉग का मैं Keyword कोन सा है।

किस किस ऐज की ट्र्रैफिक के लिए  अपनी website develope करना चाहते हैं. ब्लॉग्गिंग का feild  इतना बड़ा है की जिसकी आप Imagine भी नहीं कर सकते। इस लिए बिना कंफ्यूज हुए जल्दी से एक अच्छा सा Domain खरीद लो।

अपने देखा होगा किसी भी वेबसाइट के साथ .com , .in, .org जैसे words लिखे होते है. इसका क्या मतलब होता है. दोस्तों ये जो .com आदि लिखा होता है इसे एक्सटेंशन extention कहते है।

 आप जब भी कोई वेबसाइट बनाये तो आप जिस देश की ओडीएन्स को attract करना चाहते है। उस country का extention वाला domain खरीदें, जैसे भारत की ओडीएन्स के लिए .in डोमेन बेस्ट रहता है.परन्तु जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एक्सटेंशन है वो .com  है।

नीचे कुछ extention के उदाहरण दिए गए है, जिसे पद के आप समझ सकते हैं की आपको किस प्रकार का डोमेन लेना चाहिए।  

.com

.in

.net

.org

.biz

.info

.co.in

.store

.co

.xyz

.online

.website

.fun

.space

.us

.pk

.shop

Domain kaise kharide – How to Buy GoDaddy Domain:-

इसमें कोई शक नहीं की भारत की नंबर डोमेन प्रोवाइडर कमपनी है GoDaddy, आप यहाँ से बहुत आसानी से Domain खरीद सकते है। अगर आप पहली बार डोमेन खरीद रहे है।
 तो आपको थोड़ा हिचकिचाहट होगी आपको भीतर से डर भी लगेगा की कहीं आपके साथ धोखा न हो जाये। दोस्तों आप मेरी बात का यकीन करें GoDaddy बहुत अच्छी कंपनी है। इनके Costmor care वाले भी बहुत हेल्पफुल हैं।
गोडैडी  डोमेन कैसे खरीदें:-

दोस्तों आज हम आपको GoDaddy डोमेन खरीदना सीखा रहे है, नीचे  बताये गए हर एक स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।
सबसे आप गूगल सर्च बार में GoDaddy टाइप कर के एंटर करें। 
आपके सामने एक सर्च बार दिखाई देगी उसमे डोमेन का नाम लिखे और सर्च डोमेन पर क्लिक करें।
गोडैडी  डोमेन कैसे खरीदें
उसके बाद आपके सामने एक न्य इंटरफ़ेस शो होगा उसके आपके डोमेन की उपलव्धता को बताया जायेगा, अगर डोमेन उपलब्ध होगा तो आपके सामने कुछ इस तरह का बॉक्स शो होगा, नीचे इमेज देखें.अब आप कंटिन्यू तो कार्ट पर क्लिक करें।
godaddy डोमेन कैसे खरीदें
अब नो थैंक्स पर सेलेक्ट करे केकंटिन्यू करें।
GoDaddy domain buy method in hindi
अब I am ready पर क्लिक करें।
godaddy domain registration in hindi
अगर आपका GoDaddy में अकाउंट है तो sign in  करें अन्यथा अपना न्य गोदड़ी अकाउंट बनाये। 
उसके बाद पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर के पेमेंट करने आपको एक ईमेल आएगा उसमे आपको बताया गया होगा  डोमेन रेजिस्ट्रेंशन किया है, यां डोमेन bai  किया है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-

फ्रेंड्स इस आर्टिकल से हमने सीखा की किस तरह से GoDaddy Domain खरीद सकते है. अगर आपका कोई सवाल है, या आपको डोमेन खरीदने में कोई भी परेशानी आये तो हमसे सम्पर्क करें. हम आपकी पूरी सहायता करेंगे ।
Read This:-