वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी valentine day Shayari in Hindi valentine day status
valentine day Shayari in Hindi Love Shayari Hindi Mein, poetry on Valentines Day, valentines day status प्यार भरी लव शायरी download for Instagram share chat WhatsApp status.
Valentines Week is celebrated every year from 7th February to 14th February. It includes many days like Propose Day, Hug Day, Kiss Day, Teddy Day, Chocolate Day, Promise Day, and finally, Valentine’s Day is celebrated on 14th February. On the day loving couples express their love.
He also takes his girlfriend to a special dinner with him. They also promise to play with them for the rest of their life. To make the girlfriend happy, you also fulfill every wish of your girlfriend. To make this day memorable, we are posting Valentine’s Day Shayari for you, which you share with your GF and BF.
Happy Valentines Day 2022 Shayari in Hindi
गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों, में उसकी महक बसी हैं💖 तेरी साँसों में, तू यूँ ही खिली रहे, हर पल तेरा ही नाम होगा मेरी दुआओं में- happy valentine day
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते 💕इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते यह आलम है, हमारा आपकी जुदाई का आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते-happy valentine day
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है।💗 दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस एहसास ही काफी है-happy valentine day
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं 💓तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं, ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं, जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं-happy valentine day
कभी हसाता है ये प्यार कभी रुलाता है💢 ये प्यार हर पल की याद दिलाता है ये प्यार चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार-happy valentine day
happy valentine day ki shayari
दिल उनके लिए ही मचलता है ठोकर खाता है💋 और संभलता है किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है…happy valentine day
चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है 💕हर पल के लिए कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…happy valentine day
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया💞 अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला…happy valentine day
Top Valentine Day Poetry in hindi
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, 😑सुलगती तन्हाईयाँ कितने हसींन तोहफे दे जाती है, ये अधूरी मोहब्बत…happy valentine day
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,जो मिले ख्वाब में वही dolat हो, किसलिए😆 देखती हो शीशा…तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…happy valentine day
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे💋 हम वो खुशबू हैं, जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…happy valentine day
valentine day shayari in hindi for girlfriend
कोमल गुलाब का गुल हो तुम और उसमें बसे कांटे हैं💟 हम ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम..happy valentine day
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना एक रोज💗 बाँहों में भर के प्यार करना मेरी मजबूरी समझ शिकवा ना कोई करना हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना…happy valentine day
मेरा एक पैगाम हैं जो प्यार का अहसास तुझे भेजा हैं, क़ुबूल करेगी तू तो मेरी खुशनसीबी होगी और अगर ठुकरा भी दे तो बस छू कर मुझे लौटा देना जिंदगी भर यही यादें मेरी अपनी होंगी…happy valentine day
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको💜 एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…happy valentine day
valentine day ke liye shayari
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी, 💙हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं ,प्यार में नींद उड़ जाती है, हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…happy valentine day
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है💛 अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते पर आज भी ये दिल बेकरार तो है…happy valentine day
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला💘 सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला…happy valentine day
valentine day shayari in hindi 2022
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की प्यार तो चीज़ है,💓 बस एहसास की पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता, लेकिन दूर से खबर है, हमे आपकी हर धड़कन की…happy valentine day
मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं💜 तुम्हे इसे महज़ एक फुल न समझना मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये इन्हें प्यार से क़ुबूल करना…happy valentine day
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है, दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,😎शायद इशारो में कहती है, तुम आने वाले हो या फिर यूँ ही , मुझे बहला कर चली जाती है…happy valentine day
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है💕 ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं…happy valentine day
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो जान हो, हमारी पर जान से प्यारी हो दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी 😂और आज भी हमारी हो…happy valentine day
Romantic valentines day ki shayari
गुलाब से हंसीं क्या हैं दुनियाँ में शायद💋 तेरी भीनी सी मुस्कान तू यूँही खिलखिलाती रहना हमेशा हरदम हैं हम तेरे पास…happy valentine day
बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम 💑इस तरह सारा जहां कर दो वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो…happy valentine day
चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है 💗हर पल के लिए कैसे भूल पाएंगे आपको एक पल के लिए जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए…happy valentine day
Valentines day shayari for couples in hindi
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,💓 तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं, जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले, उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं…happy valentine day
जब तनहाई में आपकी याद आती है, 💔होठों पे एक ही फरियाद आती है, खुदा आपको हर खुशी दे, क्यों कि आज भी हमारी हर खुशी, आपकी खुशी के बाद आती है…happy valentine day
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, 💖मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं…happy valentine day
valentines day special shayari in hindi
जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास,💝 धीरे से जाना शोर न मचाना, Busy हो तो चुप रहना Free हो तो आई Love यू कहना-happy valentine day.
Friends, Happy Valentines Day to all of you, I hope you have liked this article’s poetry on Valentines Day. If so, then do share. It may also be that our poetry can be helpful in reducing the distance between you and your girlfriend, and may you be happy together for the rest of your life.