वैलेंटाइन्स इमेजेज शायरी Happy Valentines day images pictures stock photo
Best happy valentines day images This website published the latest happy valentines day images stock photo images pictures. Happy valentines day wishes photos downloaded. happy valentines day photo 2022 download.
तेरी मोहब्बत तेरी बातों का असर कुछ इस तरह आता है.मैं आईना भी देखने जाऊं तो तू ही नजर आता है.! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
कहने को तो आलीशान घर है मेरे पास, पर मुझे आपके दिल में रहना ही महफूज लगता हैं ! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
हल्की हल्की मुस्काने और सनम का खयाल बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल ! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
इश्क़ का नशा हर नशे पर भारी पड़ता हैं, जालिम एक बार चढ़ जाए तो उतारनेका नाम ही नही लेता हैं ! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है, एक बार मोहब्बत करके तो देखो, मोहब्बत खुदा का पैगाम है! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
इस कदर वो दुनिया के सामने अपना इश्क़ दिखाती है , चाय की एक चुस्की लेकर मुझे झूठी चाय पिलाती है! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
मेरे इश्क का सफ़र तो बस तेरे मोहल्ले तक.. तेरे इश्क़ में हम मुसाफिर बन जाएँगें, तुम मंज़िल हो मेरी हम तेरी धड़कन बन जाएँगें ! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
किसी की यादों से अगर , ज़िन्दगी गुज़र जाती. तो कभी कोई किसी से , मिलने की फरियाद ना करता.! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
happy valentines day hd photos
मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था… उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई.!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
इश्क की नासमझी में. हम अपना सबकुछ गँवा बैठे, उन्हें खिलौने की जरूरत थी. और हम अपना दिल थमा बैठे! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डिअर
जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो कदमो पर रख दिया दिल अब आगे तुम जानो
न जाने किस हुनर को शायरी कहते होंगे लोग. हम तो वो लिख़ रहे हैँ, जो किसी से कह नहीं पाते.
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने, कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने
मेरे महबूब के शौक भी अजीब हैं, लड़ना उन्हें अजीज हैं, तभी तो हर बार हमहीसे नजरे लड़ाते हैं !